मुजफ्फरनगर। कोविड 19 को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब मुज़फ्फरनगर जेल से भी 15 क़ैदियों को दो महीने की पैरोल पर रिहा करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।
आपको बता दें गुरुवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने जेल में पहुँचकर रिहा किये जाने वाले क़ैदियों से मुलाक़ात की तथा जेल प्रशासन के साथ इस संबंध में एक बैठक भी की। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन इन 15 क़ैदियों को जल्द ही दो महीने के लिए पैरोल पर छोड़ देगा।