मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि 92 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। जिसके बाद जिले में एक्टिव केस अब 535 रह गए है।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

जाट कॉलोनी से 3, पटेल नगर, थाना सिविल लाइन, मल्लू पूरा,साउथ भोपा रोड से भी एक एक मिला है। जोगिया खेड़ा, भसाना, बड़ा बिजलीघर जोला में एक एक पॉजिटिव मिला है। जानसठ में वाजिदपुर, तालडा और गंज मोहल्ले से भी एक एक संक्रमित मिला है, पुरबालियान से भी एक मरीज मिला है। शिवपुरी से 2 , आर्यपुरी,काजियान,देवीदास, आईएसएम शुगर मिल से भी एक संक्रमित मिला है।