मुजफ्फरनगर। आज जनपद में 23 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 23 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 167 हो गई है।

आज मिले कोरोना संक्रमितों में लक्ष्मण विहार से एक, कंबलवाला बाग से एक, कृष्णापुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, आर्यपुरी से एक, नई मंड़ी से दो, भरतिया कॉलोनी से दो, जाट कॉलोनी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, बच्चा जेल से दो, जज कंपाउंड से दो, संत नगर से दो, अंकित विहार से एक, अलमासपुर से एक, चरथावल से एक, बघरा से एक, खतौली से एक, शाहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।