अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज जिले में 2023 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 32 पॉजिटिव आए हैं। जबकि 84 संक्रमित आज स्वस्थ भी हुए है। जिसके बाद जिले में अब संक्रमितों की संख्या 400 रह गई है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
जानसठ रोड ,नसीरपुर रोड ,सिसौना, नरा, इंदिरा कॉलोनी,पटेल नगर, खालापार, भरतिया कॉलोनी, आनंदपुरी, सागर होटल के पीछे, अबूपुरा, जनकपुरी और सर्राफा बाजार में 1-1 संक्रमित मिला है। गंगारामपुरा से 3 संक्रमित मिले हैं। जबकि मोबाइल सेंटर पर दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, इनके अलावा बघरा के बुढ़ीना कलां में एक जानसठ के सिखेड़ा और कव्वाल जेल में 1-1 ,शाहपुर के काकड़ा में दो, चरथावल के कुटेसरा और बडकली में 1-1 पॉजिटिव मिला है। बसेड़ा में एक, खतौली की नई बस्ती से एक,मंसूरपुर से एक, मढ़ करीमपुर से एक, श्याम पुरी से एक, आर्य पुरी से एक मरीज मिला है।