अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि 1837 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 11 सरकारी लैब 19 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 3 प्राइवेट लैब व एक मेरठ लैब से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें कुल 34 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
गांधीनगर से एक, रामपुर से एक, अलमासुपर से एक, मोतीमहल से एक, एसबीआई कालोनी से एक, भरतिया कालोनी से एक, मल्हूपुरा से एक, जैन मिलन विहार से एक, द्वारिकापुरी से एक, साकेत कालोनी से दो, पटेलनगर से एक, सिविल लाइन से एक, मोतीमहल से एक, गाजावाली से एक, नईमंडी से दो, इन्द्रभवन नईमंडी से एक, भरतिया कालोनी से एक, सिखेडा से एक, मोरना से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि पुरकाजी के गांव मांडला से एक, बुढाना के गांव शिकारपुर से एक, सफीपुर पट्टी से एक, मौहम्मदपुर रायसिंह से एक, सिसौली से एक, पलडी से एक, सोंहजनी तगान से एक, खतौली की राजाराम कालोनी से एक, जावन गांव से एक, दूधाहेडी, सरधना से एक, सैनीनगर से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
जबकि, आज 38 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब 276 संक्रमित केस रह गये है।