ज़िले में आज कोरोना के 34 नए मरीज़ मिले हैं। जबकि आज 36 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया हैं। जिले में अब एक्टिव केस 438 रह गए हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
बुढ़ाना मंडी से एक, चरथावल के छोकरा से दो, जानसठ से एक, खतौली से दो, हरी वृन्दावन सिटी से एक, अमित विहार से एक, चांदपुर से एक, बरला से एक व बसेरा से दो, शहर के भरतिया कॉलोनी, गाँधी कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, सरवट गेट व न्यू एस डी पब्लिक स्कूल से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही लक्ष्मण विहार से पांच, पटेल नगर से दो, इंद्रा कॉलोनी से पांच, संजय मार्ग से तीन और साउथ सिविल लाइन से दो संक्रमित पाए गए हैं।