मुजफ्फरनगर: आज मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 802

अपर जिलाधिकारी अलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टेस्ट हुए 1784 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं जिसमें 05 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, 29 सैंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट और 07 सैंपल प्राइवेट लैब के माध्यम से पॉजिटिव मिले हैं।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

कृषणापुरी 1, सिविल लाइन 2, पटेल नगर 1, ए टू ज़ेड कॉलोनी 1, रामपुरम 1, भोपा रोड 2, सुभाष नगर 1, डीएच कैंपस 1, भरतिया कॉलोनी 1, द्वारकापुरी 2, सूजड़ू 2, अंकित विहार 2, अग्रसेन विहार 1, कम्बल वाला बाग 3, नई मंडी 4, प्रेमपुरी 1, एकता विहार 1, रामपुरी 2, बसेरा 2 ,खतौली 1, तितावी 1, नीमखेड़ी 1, गढ़ी नवाबाद 1, सिविल लाइन जानसठ 2, मोरना 1 छछरौली से 2 मिले है।

जबकि, आज 90 पुराने मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में 802 एक्टिव केस हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here