मुज़फ्फरनगर: आज मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, 24 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 411

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1700 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें आज कोरोना के 41 और मरीज मिले है, जिनमें 2 के आरटीपीसीआर, 35 के रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा 4 के प्राईवेट लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

जिला जेल से 9, खालापार से एक, डीएचएम कैंप से एक, नई मंडी से एक, थाना शहर कोतवाली से एक पुलिसकर्मी, महमूद नगर से एक, पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी, जाट कालोनी से एक, सीएमओ आफिस से एक कर्मचारी, प्रेमपुरी से तीन, आर्यपुरी से एक, रामपुरी से एक, पटेलनगर से एक, सरकुलर रोड से एक, अग्रसैन विहार से एक, जिला चिकित्सालय से एक, पचैंडा कला से दो, शाहबुद्दीनपुर से एक, कवाल जेल से एक, जानसठ सीएचसी से दो, काकडा गांव से एक, सिसौली से एक, त्रिवेणी डिस्टलरी से एक, सरनावली से एक, जौला से एक कोरोना संक्रमित मिला है।

जबकि, जिले में आज 24 ओर मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 411 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here