मुजफ्फरनगर: आज मिले 42 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 394

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज 1387 कोरोना की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 42 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

वहलना से एक, अमित विहार 3, गांधी कॉलोनी से एक, मीका बिहार से एक, जिला अस्पताल से दो ,रामपुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से 3 , कुंदनपुरा से एक, गाजावाली से दो, लद्दावाला से एक, सिविल लाइन से एक,अंसारी रोड से एक, नई मंडी से 3, कृष्णा पुरी से एक, धर्मपुरी से एक, महमूद नगर से एक,पटेल नगर से एक, जाट कॉलोनी से एक,अंकित बिहार से एक, बघरा के पीपलखेड़ा से एक, हरसोली से एक, तितावी से एक मरीज मिला है जबकि बुढ़ाना के हबीबपुर से एक बुढ़ाना कस्बे से एक, मोरना के भंडूर से 3 ,छछरौली से एक, चरथावल के सलेमपुर से एक, सैदपुर कला से एक संक्रमित मिला है ,पुरकाजी के कासोपुर से एक और खतौली के खानपुर से एक और कस्बे से एक अन्य पॉजिटिव मिला है।

जबकि आज 47 को कोरोना के उपचार के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब 394 कोरोनावायरस के एक्टिव केस रह गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here