जनपद में आज 43 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 10 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केस 503 रह गई है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
एक जिला अस्पताल से, काशीराम कॉलोनी से 3, त्यागी कॉलोनी से 2, नई मंडी से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से तीन, बचन सिंह कॉलोनी से एक, आर्यपुरी से एक, घेर ख़त्तीसे 2, कचहरी रोड से एक, आनंद भवन से एक, सिद्धार्थ कॉलोनी से दो, डी एच एम से 1, मोती महल से एक, गंगा विहार से एक, नुमाइश कैंप से 1, अवध विहार से एक, गांधीनगर से एक, कमल नगर से एक, कूकडा से एक, महलकी से एक, सुरेंद्र नगर से एक और तिरुपति सिलेंडर फैक्ट्री से एक, बघरा के तितावी से एक, बुढाना के गढ़ी नोआबाद से एक, जानसठ के कवाल से एक और कवाल जेल से भी एक पॉजिटिव मिला है। खतौली में आज 6 संक्रमित मिले हैं, जिनमें मोहल्ला मिट्ठू लाल से एक, ग्राम लिसोड़ा से एक, जैन इंटर कॉलेज से एक भूड से दो ,सैनी नगर से एक मिला है। मोरना में सीएचसी भोपा से दो और गांव कादीपुर से एक पॉजिटिव मिला है ।