उत्तरप्रदेशमुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर: कल सभी बैंक खुलेंगे, 50% स्टाफ को अनुमति By Dehat - May 14, 2021 जनपद में कल सभी बैंक खुलेंगे। जिला प्रबंधक राजेश चौधरी ने बताया कि कि मुजफ्फरनगर में सभी बैंकों की ब्रांच खुलेंगी। उन्होंने बताया कि जनता के लिए 10 बजे से दो बजे तक लेनदेन होगा तथा 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ बैंक खोले जाएंगे। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें