लीड बैंक मेनेजर ने बताया कि जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत समस्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक/शाखा प्रबन्धक/जिला समन्वयक को निर्देश दिये है कि कोविड महामारी को रोकने के उदेश्य के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौराना आ रहे शनिवार व सोमवार को जनपद में कार्यरत सभी बैंक शाखा बंद रहेगी। बैंक सुनिश्चत करेंगे की कोरोना कर्फ्यू के दौरान बैंक की सभी वैकल्पिक वितरण प्रणाली जैसे एटीएम आदि कार्य करेगी।