मुजफ्फरनगर। जनपद में आज थाना छपार क्षेत्र के गांव बरला की नवनिर्वाचित प्रधान प्रीति त्यागी की कोरोना से दुखद मौत हो गयी है। विगत 2 मई को हुई मतगणना के बाद श्रीमती प्रीति त्यागी पत्नी घसीटू त्यागी गांव बरला की प्रधान चुनी गई थी और आज 10 दिन बाद ही कोरोना से उनका दुखद निधन हो गया। प्रधान की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।