मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। गाजियाबाद से उड़ान भरते हुए वे कांवड़ यात्रा पथ पर श्रद्धालुओं पर फूल बरसाते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचे।
शिव चौक पर इस दौरान कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। पुष्पवर्षा के दौरान कांवड़ ला रहे भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘योगी जिंदाबाद’ के नारों से माहौल शिवमय कर दिया।
मंत्रियों ने किए शिविरों के उद्घाटन, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
शनिवार को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांवड़ यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शिवचौक, सब्जी मंडी, कंपनी बाग, अंसारी रोड और अन्य स्थानों पर स्थापित कांवड़ सेवा शिविरों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्रियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और विश्राम, चिकित्सा एवं जल व्यवस्था की समीक्षा की।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा प्रशासन
प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन संस्कृति की अद्वितीय पहचान है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा के लिए शासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर सफाई, यातायात प्रबंधन, पेयजल और मेडिकल सहायता की समुचित व्यवस्था की गई है।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर, जो उत्तराखंड से आने वाली कांवड़ यात्रा का पहला बड़ा पड़ाव है, श्रद्धालुओं की सेवा में गर्व के साथ जुटा है। उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन, जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संस्थाएं पूरी निष्ठा से सेवा कार्य कर रही हैं।