मुज़फ्फरनगर: कांग्रेस ने जिला पंचायत हेतु 19 प्रत्याशी मैदान में उतारे

मुजफ़्फरनगर। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जनपद के सभी 42 वार्डों में अपने 19 प्रत्याशियों को उतार दिया हैं। बुधवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मीनाक्षी चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर  पत्रकारों से वार्ता कर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ़्फरनगर में सभी 42 वार्डों में अपने धुरंधरों की पहली सूची जारी की गई हैं, जिसमे उन्होंने अपने केवल 19 धुरंधरों को ही मैदान में उतारा हैं। पुरकाजी प्रथम में वार्ड एक से सुनीता, सदर प्रथम वार्ड चार से शमीम  मलिक, सदर द्वितीय वार्ड पाँच से मेहराज जहाँ, सदर चतुर्थ वार्ड सात से रेखा, सदर सप्तम वार्ड दस से ताहिर अब्बासी, चरथावल प्रथम वार्ड ग्यारह से आर्यन अम्बेडकर, चरथावल द्वितीय वार्ड बारह से गजे सिंह, चरथावल तृतीय वार्ड तेरह से आसमा, बघरा प्रथम वार्ड सोलह से अहसान उर्फ भूरा, बघरा द्वितीय वार्ड सतरह से चाँदबली, बुढ़ाना प्रथम वार्ड इक्कीस से बिजेंद्र मलिक, बुढ़ाना द्वितीय वार्ड बाइस से शिक्षा देवी, बुढ़ाना तृतीय वार्ड तेईस से शबाना, बुढ़ाना पंचम वार्ड पच्चीस से अनीशा बेगम, शाहपुर द्वितीय वार्ड सत्ताईस से हरवीर सिंह कश्यप, खतौली प्रथम वार्ड उनत्तीस से महेश कुमार कश्यप, खतौली चतुर्थ वार्ड बत्तीस से शफीक मलिक खतौली एवं जानसठ वार्ड चौतीस से मुकेश कुमार कश्यप एवं मोरना द्वितीय वार्ड चालीस से सबीरता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here