सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त पत्र दिनांक 02 अप्रैल 2021 के अनुसार दिनांक 10.04.2021 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत कोविड-19 के बढते हुए प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब यह राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10.04.2021 के स्थान पर 08.05.2021 को आयोजित की जायेगी।