मुजफ्फरनगर। शहर के रेडियो एसडी एफएम के एमडी सिद्धार्थ शर्मा की पुत्री की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई। रेडियो एसडी के एमडी सिद्धार्थ शर्मा की बेटी के शरीर का बीती रात ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था।

रेडियो एसडी के एमडी सिद्धार्थ शर्मा की पुत्री कोरोना महामारी की चपेट में आकर संक्रमित हो गई थी। होम आइसोलेशन में ही संक्रमण की चपेट में आई बेटी को घर पर ही ईलाज दिलाते हुए ऑक्सीजन दी जा रही थी। चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर रूप अख्तियार कर चुकी बीमारी से निजात के लिये एमडी की बेटी को वेंटिलेटर की जरूरत थी। परिजनों द्वारा अपने संपर्कों के जरिए बेटी को वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिशें की गई। लेकिन कहीं से भी कामयाबी हाथ नहीं लग सकी। उसके चलते रेडियो एसडी के एमडी की बेटी सांसो की डोर टूट गई और उसने दम तोड़ दिया।