मुजफ्फरनगर: SSP अभिषेक यादव बोले- मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन न दें और न ही किसी तरह की भीड़ इकट्ठा करें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर के जानसठ  में डीएम और एसएसपी ने सोमवार को गांव सालारपुर और चित्तौड़ा में प्रत्याशियों की बैठक ली। एसएसपी ने प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन न दें और न ही किसी तरह की भीड़ इकट्ठा करें, अन्यथा अपना चुनाव भूल जाएं। उनके साथ क्या होगा, यह 20 अप्रैल के बाद पता लगेगा।

गांव सालारपुर और चित्तौड़ा में आयोजित बैठक में एसएसपी अभिषेक यादव ने बागोवाली प्रकरण की जानकारी देते हुए कहा कि एक प्रत्याशी ने भीड़ इकट्ठा की और कहा कि तुम मुझे प्रधान बनाओ, इंस्पेक्टर को मैं देख लूंगा। अब वह प्रधान फरार है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने

कहा कि अब तो वह 20 अप्रैल के बाद ही दिखेगा, जिससे उसका चुनाव तो गया। यदि किसी और प्रत्याशी ने भी भीड़ इकट्ठा की और मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन दिया। या फिर अपने चार-पांच लड़के गांव में खड़े कर मतदाताओं से उनकी वोट के बारे में पूछने की कोशिश की, तो फिर वे भी अपना चुनाव भूल जाएं। उनका क्या होगा, यह तो 20 अप्रैल के बाद ही बताऊंगा।

एसएसपी ने कहा कि 19 अप्रैल को वोट डालिए और घर चले जाइए। यदि कोई भी बेवजह घूमता मिला तो उठा लिया जाएगा। थाना बहुत बड़ा है, रात दो बजे के बाद सोचेंगे, उसका क्या करना है ? प्रत्याशी भी सुन लें, यदि तुम्हें थाने में बैठा लिया तो पता भी नहीं चलेगा कि तुम्हारे चुनाव में क्या हुआ। इसलिए ईमानदारी से चुनाव लड़ें, अन्यथा मुकदमे के साथ ही पुलिस कार्रवाई का भी सामना करने को तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here