उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। मंसूरपुर-शाहपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में तीन सिपाहियों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है।
मंसूरपुर थाने पर तैनात सिपाही अजय निवासी गांव जावली थाना लोनी जिला गाजियाबाद, सिपाही प्रदीप निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद, सिपाही प्रवेश निवासी पिलखुवा जिला हापुड़, सिपाही नरेश निवासी फफराना मोदीनगर जिला गाजियाबाद और सिपाही महेंद्र निवासी रहमतपुर ओमना थाना खानपुर जिला बुलंदशहर मंगलवार दोपहर के बाद मंसूरपुर थाने से वैगनआर कार में सवार होकर शाहपुर रोड पर स्थित सोहजनी तगान पुलिस चौकी पर जा रहे थे। वहीं पुलिस चौकी से पहले ही उनकी वैगनआर कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सिपाही अजय और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ देर बाद उपचार के दौरान महेंद्र ने भी दम तोड़ दिया, जबकि प्रवेश और नरेश को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है।
बताया गया कि सिपाही प्रदीप और प्रवेश पहले मंसूरपुर थाने पर ही तैनात थे, जिनकी पोस्टिंग बिजनौर हो गई थी। वह बिजनौर से होली मनाने के लिए यहां मंसूरपुर आए थे।