मुजफ्फरनगर: दो मासूमों की संदिग्ध हालात में मौत से गांव में मातम, मां बेसुध

मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूड़कली में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को शोक में डाल दिया। गांव के एक घर में पांच वर्षीय अरहान और उसकी एक वर्षीय बहन अनाया मृत अवस्था में चारपाई पर पाए गए। दोनों सगे भाई-बहन थे।

घटना के समय घर पर केवल बच्चों की मां मुस्कान मौजूद थीं। उनके पिता वसीम, जो चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करते हैं, दो दिन पहले ही काम के सिलसिले में वहां गए थे।

बच्चों की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मां की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि वह कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक वसीम चंडीगढ़ से वापस नहीं आते, तब तक बच्चों के शव नहीं ले जाने दिए जाएंगे।

गांव में गहरा सन्नाटा पसरा है। परिजन और ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बच्चे एकदम स्वस्थ थे और बुधवार तक पूरी तरह सामान्य थे। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को बुलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here