कानपुर: शहर के काकादेव क्षेत्र से शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। पति के निधन से मानसिक अवसाद में चल रही 25 वर्षीय महिला नैना ने 60 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी। यह घटना शास्त्रीनगर इलाके की है, जहां सुबह टंकी पर चढ़ी महिला को देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन मदद करने के बजाय अधिकांश लोग वीडियो बनाने में लगे रहे। कुछ ही देर बाद नैना ने नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पति की मौत के बाद गहरे सदमे में थी महिला
विजयनगर स्थित अंबेडकरनगर निवासी नैना ने करीब आठ साल पहले शुभम से प्रेम विवाह किया था। दोनों की पांच वर्षीय बेटी भी है। दो महीने पहले बीमारी के चलते शुभम का निधन हो गया था, जिसके बाद से नैना अवसाद में रहने लगी थी। परिजनों के अनुसार, वह अक्सर पति की तस्वीरें और वीडियो देखती रहती थी और बेहद खामोश हो गई थी।
सुबह फोन कर किया अंतिम निर्णय का इशारा
शुक्रवार तड़के करीब छह बजे नैना घर से बाहर निकली और कुछ देर बाद अपनी ननद सोनम को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है और बेटी शिवांशी का ख्याल रखने को कहा। यह सुनते ही परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद वह शास्त्रीनगर के ऊंचा पार्क स्थित पानी की टंकी की रेलिंग से लटकती दिखाई दी।
भीड़ देखती रही, नैना ने छलांग लगा दी
लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई, लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, मगर उनके पास सुरक्षा जाल नहीं था। इसी बीच नैना ने टंकी से छलांग लगा दी। गंभीर अवस्था में उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
सास गीता देवी ने बताया कि नैना बेटे से बेहद लगाव रखती थी। दो दिन पहले भी उसने नींद की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन समय पर इलाज होने से उसकी जान बच गई थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक, महिला पति की मौत से बेहद आहत थी और लगातार मानसिक तनाव में थी। इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है।