बहराइच: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम विस्फोट के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इसी बीच बहराइच जिले में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है और दोनों पेशे से चिकित्सक हैं।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान हसन अम्मान सलीम और सुमित्रा शकील ओलीबिया के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों से लंबी और गहन पूछताछ की। शनिवार शाम उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।
इससे पहले, दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। घटना के बाद से नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया और सीमा पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।
थानाध्यक्ष रमेश रावत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसएसबी के पार्टी कमांडर जगतदास, रानी कुमारी, टी यमुना और ज्योति सिंह शामिल थे।