बरेली में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू, रेट में औसतन 20% की बढ़ोतरी

बरेली ज़िले में नई सर्किल दरें 1 अगस्त से प्रभाव में आ गई हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जमीनों की न्यूनतम कीमतों में औसतन 20 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एडीएम (राजस्व एवं वित्त) संतोष कुमार सिंह के अनुसार, 31 जुलाई तक हुए बैनामे पुरानी दरों पर दर्ज किए गए थे, लेकिन अब सभी रजिस्ट्रेशन नई दरों के अनुसार ही किए जाएंगे। तय न्यूनतम कीमत से कम पर न तो बिक्री हो सकेगी और न ही स्टांप शुल्क लगेगा।

कई क्षेत्रों में कीमतों में भारी इजाफा

  • सिविल लाइंस के गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहे के बीच रामबाग, हाफिजपुर, सेमलखेड़ा और फाल्तुनगंज जैसे इलाकों में 1000 वर्ग फीट प्लॉट की दर 59 लाख से बढ़कर 70 लाख रुपये हो गई है।
  • रामपुर बाग क्षेत्र में डीआईओएस कार्यालय से महालक्ष्मी टावर तक की पट्टी में अब यही रकबा 76 लाख रुपये का हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 64 लाख थी।
  • बिहारीपुर सिविल लाइंस इलाके में चौपला से सिटी स्टेशन होते हुए किला क्रॉसिंग तक 1000 वर्ग फीट जमीन 44 लाख में मिलती थी, जो अब 52 लाख की हो गई है।

सौ फुटा रोड और आस-पास की दरों में भी उछाल

  • मंदिर मिहिर भोज मार्ग से सटे शेरपुर और तुलापुर में दरें 39 लाख से बढ़कर 46 लाख रुपये हो गई हैं।
  • बीसलपुर चौराहे से नकटिया नदी के बीच हारुनगला व ग्रीन पार्क जैसे इलाकों में जमीन की कीमत 50 लाख से बढ़कर 60 लाख रुपये हो गई है।
  • नवादा जोगियान क्षेत्र में, जो संजय नगर श्मशान भूमि को पीलीभीत बाइपास से जोड़ता है, वहां अब 1000 वर्ग फीट जमीन की दर 40 लाख से बढ़कर 48 लाख रुपये हो गई है।

मुख्य मार्गों पर नई दरें इस प्रकार हैं:

  • कलक्ट्रेट चौराहे से ऑफिसर्स हॉस्टल तक: 70 लाख (पहले 59 लाख)
  • चौकी चौराहे से मिशन अस्पताल होते हुए चौपला तक: 70 लाख (पहले 59 लाख)
  • बरेली जंक्शन से जेल रोड चौराहा तक: 74 लाख (पहले 62 लाख)
  • चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक: 88 लाख (पहले 74 लाख)

कॉलोनियों और मोहल्लों में भी मूल्य वृद्धि

  • ब्रह्मपुरा: 28 लाख से बढ़कर 32.5 लाख
  • शिव शक्ति स्टेट: 31 लाख से बढ़कर 36 लाख
  • सिटी हार्ट कॉलोनी: 35 लाख से बढ़कर 41 लाख
  • राजा बिहारी: 31 लाख से बढ़कर 39 लाख
  • राजेंद्र नगर: 40.5 लाख से बढ़कर 47 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here