यूपी के सात जिलों में खुलेंगे नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फार्मासिस्ट की नियुक्ति को मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। प्रत्येक पीएचसी पर एक-एक डॉक्टर और एक-एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में जिन स्थानों पर पीएचसी खोलने की घोषणा की गई थी, उनमें जालौन जिले के एरी रमपुरा, चंदौली के बसनी, आगरा के भोगीपुरा, गाजीपुर के ऊंचाडीह, मिर्जापुर के नेगुरा, हरदोई के गोंडवा और गौतमबुद्ध नगर के खटाना शामिल हैं।

इन सभी क्षेत्रों में अब भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। शासन ने प्रत्येक केंद्र पर चिकित्सक और फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए एक-एक पद की स्वीकृति दे दी है, जबकि अन्य आवश्यक पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब इन केंद्रों को शीघ्र प्रारंभ करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, ताकि स्थानीय लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here