मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की ओर से दाखिल आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी ने कोर्ट से बहस के लिए समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने अगली सुनवाई की तारीख 30 जुलाई तय की।

मालूम हो कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। मामले की सुनवाई के बाद एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी विधायकी भी समाप्त हो गई थी।

सजा के विरुद्ध दायर की गई अपील को मऊ के जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इसके बाद अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट की शरण लेते हुए सजा पर रोक लगाने और पुनरीक्षण की मांग की है। अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।