श्रावस्ती जिले में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया, जब एक धर्म विशेष के धार्मिक झंडे पर पेशाब करते हुए बना आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही बड़ी संख्या में समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए बंथिवा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई।
मामला कोतवाली भिनगा क्षेत्र का है। वायरल वीडियो के चलते आक्रोशित लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धार्मिक प्रतीक का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि वर्तमान में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले लोगों को समझाकर शांत कराया गया और फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।