उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिजली संकट की शिकायत कर रहे लोगों को अनसुना करते हुए 'जय श्रीराम' के नारे लगाकर वहां से रवाना होते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार की है, जब मंत्री जौनपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे और रास्ते में सूरापुर कस्बे में स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें रोककर बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं रखीं।

कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ए.के. शर्मा जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में आयोजित 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान सूरापुर पहुंचने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और हनुमान जी की तस्वीर भेंट की। स्वागत के तुरंत बाद व्यापारियों ने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती की शिकायतें रखनी शुरू कर दीं।

तीन से चार घंटे ही मिल रही बिजली

व्यापारियों ने मंत्री को बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दिन में मात्र तीन से चार घंटे ही हो रही है, जिससे व्यवसायिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ रहा है। उनका कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारी बोर्ड लगाकर पहले से ही तय कर देते हैं कि सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी, जिससे बाकी समय व्यापारियों को दिक्कत होती है।

शिकायत पर मंत्री ने नहीं दिया जवाब

व्यापारियों को उम्मीद थी कि ऊर्जा मंत्री कोई समाधान देंगे, लेकिन उन्होंने शिकायतों का जवाब देने के बजाय 'जय श्रीराम' और 'जय बजरंग बली' का जयघोष किया और अपनी गाड़ी में बैठकर आगे बढ़ गए। उनका यह रवैया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

व्यापारियों ने सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन

सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वी.के. अग्रहरि विजय के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंत्री को चार सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, जर्जर तारों को बदलने, सूरापुर और करौदीकला में लगे 5-5 एमवीए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाकर 10-10 एमवीए करने और बाजार के फीडर को ग्रामीण फीडर से अलग करने की मांग शामिल थी।