सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़, शराब की दुकानों पर डाले गए तिरपाल

सावन मास के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। तड़के सुबह से ही भक्त मंदिरों की ओर उमड़ पड़े और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा व कमल पुष्प अर्पित किए। बछरावां स्थित भंवरेश्वर मंदिर में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

क्षेत्र के प्रसिद्ध सिंहोलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की कतारें सुबह से ही लग गईं। मंदिर के पुजारी दिगंबर महाराज के अनुसार, सुबह 5:30 बजे मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। पूरे दिन में तीन बार रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसके अलावा दौलतपुर, दरियापुर और गेगासों जैसे गांवों के मंदिरों में भी भक्तों ने उत्साहपूर्वक पूजा संपन्न की।

मंदिरों के बाहर फूल और पूजा सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपनिरीक्षक संजय पाठक सहित पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

बाल्हेश्वर धाम में तड़के से जुटे श्रद्धालु

लालगंज कस्बे के ऐहार गांव स्थित श्री बाल्हेश्वर महादेव मंदिर में आस्था की एक अलग ही छटा देखने को मिली। सुबह चार बजे से ही भक्तों की लाइन लग गई थी। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित झिलमिल महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कपाट भोर में ही खोल दिए गए थे। मंदिर परिसर में बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज के बीच भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।

नगर के हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, सर्राफा मंडी स्थित भैरवनाथ मंदिर व रक्षकेश्वर मंदिर सहित कई शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा कर भगवान शिव से मनोकामनाएं मांगी। कई भक्त अपने परिवार सहित मंदिर पहुंचे, जहां बच्चों ने भी भोलेनाथ पर जल चढ़ाया।

बाल्हेश्वर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह की निगरानी में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रही।

कांवड़ यात्रा का हुआ शुभारंभ, व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो चुकी है। यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए हैं। शराब की दुकानों को ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं, हालांकि कुछ स्थानों पर तिरपाल न होने की स्थिति देखी गई है। प्रशासन ने इस ओर अब तक कोई विशेष सख्ती नहीं बरती है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here