औरैया के बिधूना इलाके में रक्षाबंधन की रात हुई 14 वर्षीय किशोरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई ही है, जिसने पहले दुष्कर्म किया और फिर राज़ छुपाने के लिए गला दबाकर उसकी जान ले ली। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों पर भी पुलिस की निगरानी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, किशोरी 10 अगस्त की रात अपने घर से करीब 50 मीटर दूर ताऊ के घर गई थी। देर रात वह घर लौटी, लेकिन सुबह पिता ने उसे बरामदे में चारपाई पर मृत पाया। कपड़े और चादर खून से सने थे। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस जांच में पता चला कि रक्षाबंधन के दिन चार बहनों में से कोई भी राखी बांधने नहीं आई थी। उसी रात आरोपी अपनी चाची के घर पहुंचा, जहां पीड़िता अकेली थी। शराब के नशे में उसने वारदात की और विरोध करने पर उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन आरोपी ग्रामीणों और परिजनों के साथ अंतिम संस्कार में भी शामिल रहा, लेकिन पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रखता रहा। यही बात अधिकारियों को संदिग्ध लगी।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूलते हुए बताया कि खून बहने पर घबराकर उसने पीड़िता को कपड़े पहनाए और फिर गला दबा दिया ताकि वह किसी को कुछ न बता सके। पुलिस के मुताबिक, वह टीवी और मोबाइल पर क्राइम पेट्रोल जैसे कार्यक्रम देखता था और साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी की थी। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस व पीएसी तैनात है।