लखनऊ। सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अब एनडीए घटक दल सुभासपा ने भी सख्त रुख अपनाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सवाल खड़े किए हैं। राज्य सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी अशोभनीय और भड़काऊ है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते अखिलेश यादव अपनी पत्नी के पक्ष में भी नहीं खड़े हो पा रहे हैं।
राजभर ने मंगलवार को कहा, “हम उस मौलाना के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। अगर उन्होंने धार्मिक मर्यादाओं के तहत यह कहा होता कि मस्जिद में प्रवेश करते समय महिलाओं को पूरे शरीर को ढकना चाहिए, तो उसकी एक सीमित व्याख्या हो सकती थी, लेकिन जो टिप्पणी उन्होंने की है, वह पूरी तरह अनुचित और मर्यादा से परे है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को इस मौके पर अपनी पत्नी के सम्मान की रक्षा के लिए सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा, “राजनीति अपनी जगह है, लेकिन जब कोई व्यक्ति किसी की पत्नी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करता है, तो एक पति का नैतिक दायित्व है कि वह उसके समर्थन में खड़ा हो।”
उधर, भाजपा एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने राजधानी के कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इन पोस्टरों में लिखा है, “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी!” एक होर्डिंग में अखिलेश यादव का कार्टून भी है, जिसमें उनके मुंह पर पट्टी बंधी हुई दिख रही है। मौलाना साजिद रशीदी की तस्वीर भी इन होर्डिंग्स में शामिल की गई है।