मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर मंडल में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिषेक सिंह ने ‘ऑपरेशन सवेरा’ का आगाज किया है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशे के व्यापार में शामिल गिरोहों पर शिकंजा कसना और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

मंडल के तीनों जिले होंगे अभियान के दायरे में
डीआईजी ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के एसएसपी को विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अभियान के तहत नशे के उत्पादन, आपूर्ति और वितरण से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने पर जोर दिया जाएगा। अवैध नशे से जुड़ी सम्पत्ति जब्त करने और अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी है।

ऑपरेशन सवेरा के मुख्य बिंदु

  • नशे के अवैध कारोबार में शामिल माफिया, सप्लायर और पैडलर्स पर सख्त कार्रवाई।
  • अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए ‘फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज’ पर सीधा प्रहार।
  • NDPS एक्ट के तहत लंबित मामलों की समीक्षा कर दोषियों को सजा दिलाने हेतु ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की शुरुआत।
  • बड़े तस्करों और सरगनाओं पर PITNDPS कानून के अंतर्गत कार्रवाई।
  • विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान।
  • नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर वहां इलाज करा रहे लोगों की समस्याओं का समाधान।

डीआईजी का बयान
अभिषेक सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सवेरा’ केवल अपराधियों के खिलाफ अभियान नहीं है, बल्कि समाज को नशे की जकड़न से मुक्त कराने की प्रतिबद्ध पहल है। पुलिस पूरी गंभीरता से इस दिशा में काम कर रही है ताकि एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण तैयार किया जा सके।