समस्तीपुर। पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में मैट्रिक उत्तीर्ण युवाओं के लिए रोजगार का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। मंडल के 28 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग एजेंट (जीएसटीबीए) नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस पहल से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यात्रियों को सामान्य टिकट प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी।
चयनित अभ्यर्थियों को अपने संबंधित स्टेशन पर सामान्य और प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने का प्राधिकृत अधिकार मिलेगा। यह जिम्मेदारी प्रारंभिक रूप से तीन वर्षों के लिए दी जाएगी, जिसे कार्य प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
यह नियुक्ति पूरी तरह से कमीशन आधारित होगी। जारी किए गए प्रत्येक यात्री टिकट पर ₹2 और मासिक सीजन टिकट पर ₹5 का कमीशन एजेंट को दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को 20 अगस्त तक आवेदन जमा करना होगा।
इन स्टेशनों के लिए निकली है वैकेंसी
बुकिंग एजेंटों की यह नियुक्ति समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, मधुबनी, बेतिया, सीतामढ़ी, सुपौल, झंझारपुर, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सुगौली, बैरगनिया, लहरिया सराय, नरकटियागंज, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मोतीपुर, चकिया, मधेपुरा, हसनपुर रोड, मुरलीगंज, जनकपुर रोड, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर और हरनगर जैसे स्टेशनों के लिए की जाएगी।
रेल प्रशासन का मानना है कि यह योजना न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए आय का स्रोत बनेगी, बल्कि रेलवे की सेवा व्यवस्था को भी मजबूत करेगी।