नई दिल्ली से बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस में धुआं निकलने से हड़कंप

नई दिल्ली से बिहार की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस को उस समय रोका गया जब ट्रेन के एसएलआर कोच से धुआं उठता देखा गया। यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे इटावा जंक्शन के पास की है, जब एक यात्री ने जेनरेटर यान के पीछे के हिस्से से धुआं निकलने की सूचना दी।

सावधानी बरतते हुए ट्रेन को सुंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रोका गया और संबंधित कोच की जांच की गई, लेकिन तत्काल कोई खामी नहीं पाई गई। इसके बाद ट्रेन को आगे इकदिल रेलवे स्टेशन पर दोबारा रोका गया और रेलवे टीम ने फिर से बारीकी से निरीक्षण किया।

रेलवे कर्मियों के मुताबिक, धुआं एसएलआर कोच से नहीं, बल्कि जेनरेटर यान से निकला था। पूरी जांच के बाद स्थिति सामान्य पाए जाने पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here