बनारस-शाहगंज मार्ग पर यात्री बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत

बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच मंगलवार रात जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों के मृत होने की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। दुर्घटना शाहगंज मार्ग पर, गुरैनी पेट्रोल पंप के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के कारण वाहन दाहिनी ओर मुड़ गया और सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बाएं हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से गंभीर हालत वाले कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिवारों को हादसे की सूचना दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here