पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाया है कि उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ यौन शोषण किया गया और धोखाधड़ी के माध्यम से उसकी कोर्ट मैरिज उसके बड़े भाई से कराई गई। आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक ने खुद उससे विवाह किया, फिर भी बड़ा भाई महिला को धमकाकर शोषण करता रहा।

शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर कहा कि उसकी शादी वहीं के एक युवक से हुई थी, जो कुछ समय बाद निधन हो गया। इसके बाद घुंघचाई के एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया।

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर उसकी शादी अपने बड़े भाई के साथ कोर्ट में कराई। नौकरी न लगने पर रिश्तेदारों की मौजूदगी में युवक से उसकी शादी कर दी गई। आरोप है कि जब उसका पति घर पर नहीं होता था, तब उसका जेठ लगातार उसका यौन शोषण करता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था।

युवती ने यह भी बताया कि सास-ससुर ने मामले में उसका साथ नहीं दिया, बल्कि जेठ के साथ संबंध बनाए रखने के लिए दबाव डालते रहे। मोबाइल फोन छीनकर उसे मारपीट की गई और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। डर के कारण महिला घर छोड़कर भाग गई।

घटना की तहरीर थाने में देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सीधे एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।