उत्तर प्रदेश सरकार मखाना की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना शुरू कर रही है। इसके तहत किसानों को मखाना उत्पादन से संबंधित तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन के लिए 18 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है।
योजना का क्रियान्वयन
उद्यान विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने मखाना विकास योजना से जुड़ी 18 करोड़ की कार्ययोजना की रिपोर्ट राष्ट्रीय मखाना बोर्ड, नई दिल्ली को भेज दी है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि योजना के कार्यान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को सब-एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।
जिम्मेदार अधिकारी
मखाना विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण को नोडल अधिकारी और संयुक्त निदेशक शाकभाजी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे किसानों को प्रशिक्षित कर मखाना की खेती में आधुनिक तकनीकों का लाभ दिलाया जाएगा।