वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, मॉरीशस पीएम भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बृहस्पतिवार की सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे से लेकर मिंट हाउस, नदेसर और आसपास के मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। हर तरफ भगवा रंग की सजावट नजर आई। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं, वहीं उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत भी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। विमान से उतरते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई मंत्री एवं मुख्य सचिव और डीजीपी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सुबह 11 बजे के आसपास सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई, लोग प्रधानमंत्री और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे। जैसे ही आगमन का समय निकट आया, सड़क किनारे ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजने लगे।

प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित अस्थाई हेलीपैड पर सुबह 11:14 बजे उतरा। उनके आगमन के साथ ही शहर में उत्साह चरम पर पहुँच गया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थकों ने स्वागत समारोह शुरू कर दिया।

सुरक्षा और स्वागत की तैयारियों का जिम्मा प्रशासन और स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने संभाला। शहर में स्वागत गेट, तोरणद्वार और पोस्टरों से माहौल सजाया गया, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here