वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनसे आत्मीय बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने प्रधानमंत्री के सामने अपनी कविता सुनाई, जिसे पीएम मोदी ने सराहते हुए उसकी प्रशंसा की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने काशी के बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन अवसरों पर विद्यार्थियों ने “विकसित भारत” विषय पर उत्कृष्ट कविताएं और चित्र प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा, “काशी के सांसद के रूप में मुझे गर्व है कि हमारे शहर के बच्चे इतने होनहार और रचनाशील हैं। मैं चाहता हूं कि काशी में इन बच्चों का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाए और उनमें से कुछ को देशभर में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिले।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में काशी की भूमिका अग्रणी रहेगी। “हमें काशी की ऊर्जा और गति को बनाए रखना है, ताकि भव्य और समृद्ध काशी का सपना पूरा हो सके।”
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बच्चों के चेहरों पर उत्साह और गर्व झलकता दिखा। सभी छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल था।