वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यात्रियों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इनमें से एक ट्रेन विशेष रूप से वाराणसी और खजुराहो के बीच चलेगी, जिसे काशीवासियों के लिए उपहार माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी सात नवंबर को शाम लगभग पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। वे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर आएंगे, जहाँ उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके बाद पीएम बरेका के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री आठ नवंबर को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। इसमें बनारसी वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी। इसके अलावा, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटन और समय की बचत

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस मौजूदा विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। यह ट्रेन धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो को जोड़कर यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक सेवा प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह पर्यटन उद्योग को भी नया आयाम देगा।

पीएम मोदी का स्वागत और संवाद

बीजेपी कार्यकर्ता सात नवंबर को प्रधानमंत्री का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में 3200 प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पर गणमान्य लोगों से भी संवाद करेंगे।