लखनऊ में पुलिस और बिजली विभाग की कार्रवाई, अशरफाबाद में 14 बिजली चोर पकड़े

राजधानी लखनऊ के चौक उपकेंद्र के चेकिंग दस्ते और पुलिस प्रवर्तन दल ने शनिवार सुबह अशरफाबाद में छापा मारकर 14 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मो. यूसुफ, निवासी तकिया हाजी नुसरत के घर में चोरी की बिजली से पांच एसी, 10 पंखे और अन्य उपकरण चालू पाए गए। यूसुफ ने दूसरे उपभोक्ता के पोल से आर्मर्ड केबल में सेंध लगाकर अपना तार जोड़ा था।

अधीक्षण अभियंता रमेश चंद पांडेय ने बताया कि सुबह 5:30 बजे कश्मीरी मोहल्ला, अंगूरीबाग, तकिया हाजी नुसरत और अशरफाबाद में 40 उपभोक्ताओं के घरों की जांच की गई। जिनके घर शामिल थे, उनमें शेख अच्छन, शाहिद अली, मोहम्मद युसुफ, शाहिदा, शायरा बानो (तकिया हाजी नुसरत और अंगूरीबाग), मो. नबी, शारुख, एनपी सक्सेना, मुन्ना, इमरान, महावीर, मिनहल और राजेंद्र गौतम शामिल हैं।

चौक के अधिशासी अभियंता रमन वासु मित्रा ने बताया कि एनपी सक्सेना के घर में एसी चलाने के लिए लगभग पांच किलोवाट बिजली चोरी की जा रही थी। सभी आरोपी वैध कनेक्शन होने के बावजूद अतिरिक्त केबल पोल की लाइन से डायरेक्ट जोड़ कर बिजली चोरी कर रहे थे और चोरी रोकने के लिए लगाए गए आर्मर्ड केबल को भी काटने लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here