बरेली में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनज़र पुलिस ने लल्ला गद्दी उर्फ मोहम्मद रजा के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। गुंडा एक्ट के तहत हाल ही में हुई कार्रवाई के बाद अब उसका आपराधिक रिकॉर्ड औपचारिक रूप से खोला गया है। पुलिस उसके हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगी।
चक महमूद निवासी लल्ला गद्दी पर आरोप है कि उसने बरेली जेल में बंद माफिया अशरफ को विशेष सुविधाएं दिलाने में भूमिका निभाई। बारादरी पुलिस की जांच में सामने आया कि वह अशरफ के साले सद्दाम के साथ मिलकर जेल में मुलाकातें करवाने में सक्रिय था। बताया जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले शूटरों की अशरफ से मुलाकात कराने में भी उसने अहम भूमिका निभाई थी।
उमेश पाल की हत्या के बाद हुई व्यापक जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं, जिसके आधार पर जेल प्रशासन पर भी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि लल्ला गद्दी और सद्दाम के बीच घनिष्ठ संबंध थे तथा दोनों ने मिलकर बरेली में जमीनों में निवेश भी किया था।
कई गंभीर मामलों में दर्ज हैं मुकदमे
लल्ला गद्दी के खिलाफ हत्या, रंगदारी, गैंगस्टर ऐक्ट समेत दस से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। अशरफ की सहायता करने के मामले में उसके कई साथी भी जेल भेजे गए थे, जिनमें से अधिकांश अब जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
बारादरी पुलिस ने उसका विस्तृत आपराधिक इतिहास एसएसपी को भेजा था, जिसके आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने और उस पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं।