यूपी में बारिश का कहर जारी, तराई और पूर्वांचल के कई जिले जलमग्न, 39 जिलों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के तराई और दक्षिणी हिस्सों में मूसलधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट सहित कुल 24 जिले इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि कई क्षेत्रों में भारी जलभराव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के पूर्वांचल, विंध्य और तराई क्षेत्रों के 39 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार को बहराइच में सर्वाधिक 71 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी लखनऊ में 59 मिलीमीटर वर्षा हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के ऊपर बने मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फिलहाल रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और इनके आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।

लखनऊ में अगले कुछ दिन जारी रह सकती है बारिश

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। दोपहर तक तेज धूप के कारण तापमान में करीब 2.3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखा गया, लेकिन दो बजे के बाद शुरू हुई बारिश के चलते शाम तक ठंडक का अहसास होने लगा।

गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा, जिसमें 0.7 डिग्री की गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में अगले तीन से चार दिन तक रुक-रुक कर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here