अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर तैयारियों का काम युद्धस्तर पर जारी है। 25 नवंबर को होने वाले समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के लिए बनाए जा रहे ‘पीएम हाउस’ का निर्माण अंतिम चरण में है और यह 22 नवंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार, यह अस्थायी आवास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें बुलेटप्रूफ जोन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम और स्मार्ट मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए पीएम हाउस के आसपास विशेष एसपीजी और एनएसजी टीमें तैनात रहेंगी।

मंदिर परिसर की सफाई और सजावट में तीन हजार से अधिक श्रमिक, कारीगर और अभियंता जुटे हुए हैं। संगमरमर की फर्श की पॉलिश, स्तंभों की सफाई और गर्भगृह के आसपास सजावट का काम पूरा किया जा रहा है। परकोटा परिसर के कोर्ट यार्ड में संगमरमर के पत्थरों से सजावट के कार्य अंतिम चरण में हैं।

सरकार ने इस अवसर के लिए 20 क्विंटल से अधिक फूल मंगाए हैं, जिनसे पूरे परिसर को सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में विशेष लाइटिंग का भी प्रबंध किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पीएम और सीएम के कार्यक्रम को लेकर सतर्क हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी बलरामाचारी दुबे और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को तैयारियों का निरीक्षण किया।

ध्वजारोहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े तीन घंटे राम मंदिर में रहेंगे। 190 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस समारोह की जिम्मेदारी भारतीय सेना को सौंपी गई है और प्रतिदिन ध्वजारोहण का ट्रायल किया जा रहा है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश से करीब छह हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें व्यापारी, समाजसेवी, ग्राम प्रधान और विभिन्न जाति व उपजातियों के लोग शामिल होंगे।