उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी तंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में झांसी जिले में ग्रामीण और शहरी परियोजनाओं के तहत आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग ने सीधी भर्ती के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 3 दिसंबर निर्धारित की गई है।

जिले में 532 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। फिलहाल झांसी में 847 आंगनबाड़ी सहायिकाएं कार्यरत हैं। नई भर्ती पूरी हो जाने पर यह संख्या बढ़कर 1379 हो जाएगी। अधिकारियों के अनुसार रिक्त पद भरने से पोषण, टीकाकरण, बाल देखभाल और गर्भवती महिलाओं की निगरानी जैसे कार्यों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

भर्ती प्रक्रिया में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगी और बीपीएल श्रेणी की अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बबीना, बड़ागांव, बामौर, बंगरा, चिरगांव, गुरसराय, मऊरानीपुर, मोठ तथा झांसी शहरी परियोजना समेत नौ क्षेत्रों के लिए ये पद निकाले गए हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार मैत्रेय ने बताया कि पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयों या विकास भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।