शाहपुर। गांव हरसौली निवासी सैनिक इमरान असम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। सोमवार की दोपहर इमरान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सैनिक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे अपनी मां व पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ गया।
क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इमरान पुत्र ताहिर सेना में जवान था। वर्तमान में वह आसाम के छपोर थाना क्षेत्र में तैनात था। परिजनों को सेना के अधिकारियों ने उसके शहीद होने की सूचना दी। परिवार में उसकी माता जहूरा , उसकी पत्नी अनीसा व उसका पुत्र आवेश व पुत्री अलविश का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक जवान का भाई जीशान सऊदी अरब में कार्य करता है। जवान की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया।