लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑनलाइन सेवाएं चार दिनों के लिए बंद रहेंगी। 8 से 11 नवंबर तक संपत्तियों की रजिस्ट्री और संबंधित कार्य अस्थायी रूप से नहीं हो सकेंगे। यह निर्णय विभाग के सर्वर को नए प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने के कारण लिया गया है।

महानिरीक्षक निबंधक नेहा शर्मा द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए एनआईसी द्वारा संचालित ‘मेघराज क्लाउड सर्वर’ को अब ‘नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC)’ पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत सर्वर के रखरखाव और डेटा माइग्रेशन का कार्य 8 से 11 नवंबर तक किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, 8 नवंबर शनिवार और 9 नवंबर रविवार होने के कारण केवल दो कार्यदिवस 10 और 11 नवंबर को रजिस्ट्री कार्य बंद रहेंगे। इस दौरान नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्री या किसी अन्य संबंधित आवेदन नहीं कर सकेंगे।

महानिरीक्षक ने सभी उप निबंधक कार्यालयों को निर्देशित किया है कि इस अस्थायी अवरोध की जानकारी जनता, अधिवक्ताओं और दस्तावेज़ लेखकों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाई जाए ताकि किसी को असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी 10 और 11 नवंबर को अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे और सर्वर परीक्षण व अन्य तकनीकी सहयोग का कार्य जारी रखेंगे।