उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात में बदमाशों ने एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी का अपहरण कर लिया और उनकी पत्नी से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। पीड़ित की पहचान अशोक जायसवाल के रूप में हुई है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार स्थित जेल बाईपास के पास रहते हैं। उनकी पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल बस्ती जिले में सरकारी चिकित्सक के पद पर तैनात हैं।
अशोक जायसवाल रोजाना की तरह सुबह 5:30 बजे साइकिल से स्टेडियम में तैराकी और व्यायाम के लिए निकले थे, लेकिन देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने चिंता जताई। इसी बीच, सुबह करीब 10:30 बजे उनकी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फिरौती की मांग की गई। कॉल करने वालों ने कहा कि अगर वह अपने पति को जीवित देखना चाहती हैं, तो एक करोड़ रुपये की व्यवस्था करें। उन्होंने अशोक से पत्नी की बात भी करवाई।
घटना की सूचना मिलते ही डॉ. सुषमा ने शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और छह टीमों का गठन किया। जांच में पता चला कि बदमाशों ने अशोक को बाईपास अंडरपास के पास से हथियार के बल पर अगवा किया और अयोध्या की ओर ले गए, जहां चार घंटे तक उन्हें इधर-उधर घुमाया गया।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से बदमाशों को पकड़ने के लिए डॉ. सुषमा को फिरौती की रकम के साथ बताई गई जगह पर भेजा। जैसे ही आरोपी रुपये लेने पहुंचे, पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गुड्डू उर्फ श्याम सुंदर, करुणेश दुबे और जनार्दन गोंड के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि टीमों ने महज 12 घंटे के भीतर अपहृत को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।