अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह का 12 अक्टूबर को जन्मदिन मनाया गया। रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था। उनके परिवार में पिता खानचंद सिंह, मां बीना देवी, बहन नेहा सिंह, भाई सोनू और भाभी शामिल हैं, जो ओजोन सिटी स्थित विला में रहते हैं।

जन्मदिन के मौके पर अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल अकादमी ने महुआ खेड़ा मैदान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। अकादमी के सचिव अर्जुन सिंह फकीरा ने इस अवसर पर रिंकू सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ी और प्रशिक्षक, जिनमें हेड कोच नितिन धवन, रिंकू के भाई सोनू लैफ्टी, संजीव कुमार, अमित राजोरिया और मनीष रावत शामिल थे, ने मिलकर केक काटा और रिंकू को बधाई दी।

क्रिकेट प्रेमियों और अकादमी सदस्यों ने उत्साह के साथ रिंकू के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया, जिससे अलीगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह खास दिन यादगार बन गया।