हाथरस। दाऊजी महाराज मेले के पंडाल में रविवार देर शाम आयोजित पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान एक गीत को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। यह आयोजन भाजपा विस्तारक अंकित गौड़ के संयोजन में किया गया था।

मंच पर प्रस्तुति दे रहे गायक एंडी जाट ने कुछ गीतों के बाद अचानक "आरएलडी आई रे..." गाना शुरू कर दिया। गीत सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराज़गी फैल गई। तत्काल मंच संचालकों ने गायक को रोक दिया और उन्हें बिना किसी औपचारिक संबोधन के मंच से हटने के लिए कह दिया।

यह घटना मेले में उपस्थित लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।