फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा बड़ौरी ओवरब्रिज के पास तब हुआ जब शादी समारोह से लौट रही एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पानी से भरे गहरे खंदक में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के सब्जी मंडी खुल्दाबाद से नौ लोग कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते समय स्कार्पियो का टायर फट गया, जिससे गाड़ी नियंत्रण से बाहर होकर खंदक में जा घुसी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि चार लोग साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28) और राहुल केसरवानी (25) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हादसे की वजह टायर फटना बताई जा रही है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने हादसे के बाद सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।